किआ साइरोस के फीचर आए सामने, नया टीजर हुआ जारी
किआ मोटर्स ने अपनी आगामी साइरोस SUV का एक टीजर जारी किया है। इसके साथ दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने इस कॉम्पैक्ट SUV के नाम की पुष्टि कर दी है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि लॉन्च के समय इसे क्लाविस नाम से उतारा जा सकता है। अब तय हो गया है कि यह किआ साइरोस नाम के साथ आएगी और अगले साल लाॅन्च होगी। इसे किआ सेल्टोस और सोनेट के बीच रखा जाएगा।
ऐसा है गाड़ी का एक्सटीरियर
वीडियो टीजर में आगामी कार के डिजाइन की झलक मिलती है। पिछले टीजर में वर्टिकल थ्री-एलिमेंट LED हेडलाइट सेटअप का खुलासा हुआ था। नए टीजर में वर्टिकल LED DRL का खुलासा हुआ है। इसके अलावा साइरोस के भारी-भरकम फ्रंट बंपर और एक बुच-फेस का संकेत मिलता है। पीछे की तरफ रैप-अराउंड L-आकार के LED टेललाइट्स के साथ आएगी, जो ऊंचाई पर लगे हैं और छत से जुड़े हुए हैं। टीजर में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की भी पुष्टि हो गई है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर
लेटेस्ट कार में 2-स्पोक, फ्लैट-बॉटम, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के अलावा एक ड्यूल-स्क्रीन सेटअप में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साइरोस 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किए जाने की संभावना है। इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में जनवरी, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जाएगी।