किआ साइरोस की बुकिंग 20,000 के पार, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV साइरोस लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में सुर्खियों में आ गई।
इस महीने की शुरुआत में किआ साइरोस की कीमत घोषित की गई थी और लगभग 2 महीने की अवधि में इसकी बुकिंग 20,000 के पार पहुंच गई है। कीमत घोषित होने से पहले ही इसकी बुकिंग का आंकड़ा 10,000 से अधिक हो गया था।
आइये जानते हैं किआ साइराेस की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे क्या कारण है।
लुक
शानदार है साइरोस का लुक
साइरोस की बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा कारण इसका टॉलबॉय लुक है, जिसमें किआ EV9 और EV5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों की स्टाइलिंग मिलती है।
इसमें ट्रिपल-बीम वर्टिकल LED हेडलैंप, L-आकार के LED DRL और स्लीक साइड प्रोफाइल के लिए फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिए हैं।
इसके अलावा 17-इंच के क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील के विकल्प और पीछे की सीट्स पर रिक्लाइन और वेंटिलेशन फंक्शन है। गाड़ी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,665mm, व्हीलबेस 2,550mm और 465-लीटर का बूटस्पेस है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आती है साइरोस
साइरोस में सुविधा, मनोरंजन और सुरक्षा आधारित सुविधाओं की एक श्रृंखला है। यह 30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले से लैस है, जिसमें फ्लोटिंग 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.2-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
लेटेस्ट कार माउंटेड कंट्रोल, विभिन्न ड्राइव मोड, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रियर AC वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा से लैस है।
इसके अलावा गाड़ी ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सूट, 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं हैं।
माइलेज
इतना है साइरोस का माइलेज
किआ कार में 2 इंजन विकल्प- 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। इनके साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक की सुविधा है।
कुल बुकिंग में सबसे ज्यादा 46 फीसदी ग्राहक पेट्रोल इंजन वाले उच्च वेरिएंट को मिली है।
किआ साइरोस का पेट्रोल पावरट्रेन 18.2 किमी/लीटर और डीजल इंजन 20.75 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 8.99 लाख से 16.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।