किआ साइरोस के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए एक लीटर ईंधन में कितना चलेगी
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स 1 फरवरी को अपनी साइरोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी के ARAI-रेटेड माइलेज आंकड़े सामने आए हैं।
पेट्रोल इंजन से लैस किआ साइरोस मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.2 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 17.68 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
साइरोस डीजल इंजन मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमश: 20.75 किमी/लीटर और 17.65 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
खासियत
ऐसे हैं साइरोस के फीचर
साइरोस में किआ सोनेट की तुलना में लंबा व्हीलबेस मिलता है, जो अधिक केबिन स्पेस प्रदान करता है। इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस 20 सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।
लेटेस्ट कार में किआ कनेक्ट 2.0 के साथ उन्नत कनेक्टिविटी मिलती है, जो सेगमेंट में पहली बार OTA अपडेट की पेशकश करती है।
इंटीरियर 30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल से लैस है, जो एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और AC कंट्रोल के लिए एक बड़ी स्क्रीन को एकीकृत करता है।
पावरट्रेन विकल्प
साइरोस में मिलते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
साइरोस 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp) से लैस है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है।
इसके अलावा दूसरा 1.5-लीटर CRDI डीजल इंजन (116hp) है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर की सुविधा है। साइरोस की कीमत 10 लाख से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है।
इसकी प्रतिद्वंद्वी ब्रेजा और फ्रोंक्स का माइलेज 17.38-19.8 और 21.7-22.89 किमी/लीटर है, जबकि नेक्सन और XUV 3XO डीजल का माइलेज क्रमश: 23.23-24.08 और 20.06-21.2 किमी/लीटर है।