Page Loader
किआ साइरोस में 2 पावरट्रेन मिलने की हुई पुष्टि, जानिए कैसे होंगे 
किआ साइरोस को 19 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@KiaInd)

किआ साइरोस में 2 पावरट्रेन मिलने की हुई पुष्टि, जानिए कैसे होंगे 

Nov 30, 2024
11:28 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारत में 19 दिसंबर को नई कॉम्पैक्ट SUV साइरोस काे पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले किआ साइरोस के इंजन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार पुष्टि हुई है कि यह 2 इंजन विकल्पों के साथ बिक्री पर आएगी। जहां अधिकांश कार निर्माता डीजल मॉडल लाने से कतरा रहे हैं, वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह डीजल इंजन वाली 5वीं गाड़ी होगी।

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प 

साइरोस के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को शक्ति प्रदान करता है। यह इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। दूसरा 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आ सकती है साइरोस 

डिजाइन की बात करें तो साइरोस में वर्टिकल LED DRL के साथ थ्री-एलिमेंट LED हेडलाइट, भारी-भरकम फ्रंट बंपर, बुच-फेस, रैप-अराउंड L-आकार के LED टेललाइट्स के साथ आएगी। लेटेस्ट कार में 2-स्पोक, फ्लैट-बॉटम, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के अलावा एक ड्यूल-स्क्रीन सेटअप में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसे अगले साल जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शुरुआती 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाॅन्च किया जा सकता है।