किआ सोनेट फेसलिफ्ट के डीजल-मैनुअल वेरिएंट की फरवरी में होगी डिलीवरी, बुकिंग शुरू
कार निर्माता किआ मोटर्स ने पिछले सप्ताह अपनी सोनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया था। गाड़ी की कीमत जनवरी, 2024 में घोषित होगी और इसी महीने से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, नई किआ सोनेट के डीजल-मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इसकी डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। साथ ही गाड़ी के लिए आज (20 दिसंबर) से बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकते हैं।
गाड़ी में लॉन्च के बाद पहली बार बड़ा अपडेट
2020 में लॉन्च हुई किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV को पहला बड़ा अपडेट मिला है। फेसलिफ्ट के ताजा डिजाइन में LED लाइटिंग, नए हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और नए बंपर को शामिल किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और LED एम्बिएंट साउंड लाइटिंग मिलती हैं। केबिन में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और लेवल-1 ADAS की सुविधा दी है।
नई सोनेट में पहले जैसे हैं पावरट्रेन विकल्प
नई किआ सोनेट में 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर, डीजल इंजन और 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प दिया है। लेटेस्ट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। बता दें, ग्राहक किआ की वेबसाइट, ऐप या डीलरशिप पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं और K-कोड के साथ बुकिंग कराने पर जल्द डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।