Page Loader
किआ सोनेट बना कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए कितनी बिकीं 
किआ सोनेट पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ सोनेट बना कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए कितनी बिकीं 

Jul 16, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स ने पिछले महीने कार बिक्री में सालाना 10 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 21,300 गाड़ियां बेची हैं। अब कंपनी ने मॉडलवार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। पिछले महीने फेसलिफ्टेड किआ सोनेट सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है, जिसकी 9,816 गाड़ियां बिकी हैं। यह कुल बिक्री में 43 प्रतिशत का योगदान देती है। इसकी तुलना में पिछले साल के इसी महीने में 7,722 गाड़ियां बिकी थीं, जो सालाना आधार पर 27 फीसदी ज्यादा है।

किआ सेल्टोस 

पिछले महीने इतनी बढ़ी सेल्टोस की बिक्री   

कार निर्माता की मिडसाइज SUV किआ सेल्टोस दूसरे पायदान पर रही है, जिसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जून, 2023 में 3,578 सेल्टोस बिकी थीं, जो पिछले महीने सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 6,306 पर पहुंच गई। किआ कैरेंस कंपनी का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। हालांकि, पिछले महीने इसे सालाना आधार पर 36 फीसदी खरीदार कम मिले हैं। इसकी बिक्री पिछले साल इसी महीने की 8,047 से घटकर जून में 5,154 रह गई।

किआ EV6

जून में EV6 की बिक्री में आई गिरावट 

कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे महंगी गाड़ी किआ EV6 की बिक्री पिछले साल जून की 44 की तुलना में घटकर 24 पर आ गई है। भारतीय बाजार में अब तक 9.8 लाख से अधिक गाड़ियां बेचकर कंपनी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कुल बिक्री में सेल्टोस की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की त्योहारी सीजन के आस-पास अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 और नई जेनरेशन की कार्निवल पेश करने की योजना है।