किआ सेल्टोस X-लाइन को मिला नया काला रंग, जानिए क्या किया है बदलाव
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने सेल्टोस मिडसाइज SUV के X-लाइन ट्रिम के लिए एक नए काला रंग पेश किया है। कार निर्माता ने इस रंग को ऑरोरा ब्लैक पर्ल नाम दिया है। किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर में नई पेंट स्कीम के अलावा इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। इस रंग विकल्प के साथ केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के ड्यूल-टोन रंग में तैयार किया है। अभी तक यह ट्रिम गहरे ग्रे शेड में उपलब्ध थी।
गाड़ी में किए गए हैं ये बदलाव
किआ सेल्टोस X-लाइन ऑल-ब्लैक माॅडल में कई ग्लोस ब्लैक फिनिश एलिमेंट मिलते हैं, जिनमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, बाहरी रियर-व्यू मिरर, शार्क-फिन एंटीना, टेलगेट गार्निश और रियर बंपर पर फॉक्स एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ी में स्किड प्लेट्स, साइड डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप पर ऑरेंज एक्सेंट दिया है। बता दें, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पिछले साल जुलाई में 3 ट्रिम- टेक लाइन, GT लाइन और X-लाइन में लॉन्च किया गया था।
X-लाइन की शुरुआती कीमत: 19.95 लाख रुपये
किआ सेल्टोस में एक नया 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp/253Nm) दिया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसके अलावा पुराने मॉडल से लिए गए 1.5-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल (115hp/144Nm) और 1.5-लीटर, डीजल इंजन (115hp/250Nm) का विकल्प भी दिया है। सेल्टोस X-लाइन की शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, MG हेक्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक से मुकाबला करती है।