
किआ सेल्टोस हाइब्रिड अगले साल तक देगी दस्तक, नई जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स की लोकप्रिय SUV सेल्टोस में हाइब्रिड (HEV) पावरट्रेन का विकल्प जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
यह अगली जनरेशन की किआ सेल्टोस के साथ 2025 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा।
कंपनी विशेष रूप से सेल्टोस हाइब्रिड के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक ऑल-व्हील-ड्राइव (E-AWD) सिस्टम भी विकसित कर रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य ड्राइविंग प्रदर्शन को बढ़ाना है।
भारतीय बाजार में यह कदम सेल्टोस की लोकप्रियता में और इजाफा करेगा।
पावरट्रेन
कोना हाइब्रिड से उधार लिया जा सकता है पावरट्रेन
दक्षिण कोरियाई समाचार पोर्टल ETNews की एक रिपोर्ट के अनुसार, किआ सेल्टोस हाइब्रिड में वर्तमान में हुंडई कोना हाइब्रिड में उपयोग किए जाने वाले 1.6-लीटर हाइब्रिड सिस्टम को पेश किए जाने की उम्मीद है।
यह सिस्टम 141bhp की पावर देने के साथ 18.1 से 19.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।
हाइब्रिड यूनिट को 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसका उत्पादन अगस्त 2025 में शुरू किए जाने की संभावना है।
रणनीति में बदलाव
किआ इंडिया की रणनीति में भी आया बदलाव
आगामी सेल्टोस हाइब्रिड कंपनी की 2028 तक 9 हाइब्रिड मॉडल पेश करने की योजना का एक हिस्सा है।
हालांकि, पिछले साल किआ इंडिया ने हाइब्रिड को कम महत्व देते हुए सुझाव दिया था कि वे 2025 से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देंगे।
हाइब्रिड के प्रति उनका हालिया खुलापन एक रणनीतिक बदलाव का संकेत देता है। इसमें मार्केट रिसर्च अहम भूमिका निभाई है, क्योंकि भारत में हाइब्रिड वाहनों की पहुंच 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गई है।