Page Loader
छह एयरबैग के साथ आएगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, इसी महीने होगी पेश
जल्द दस्तक देगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (तस्वीर: किआ)

छह एयरबैग के साथ आएगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, इसी महीने होगी पेश

लेखन अविनाश
Aug 01, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस SUV के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। इसे आने वाले कुछ हफ्तों में पेश किया जा सकता है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग के साथ लाएगी। किआ अभी तक यह फीचर केवल कैरेंस में देती थी। साथ ही इस कार को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

लुक

कैसा होगा नई सेल्टोस का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो नई किआ सेल्टोस को "ऑपोसिट्स यूनाइटेड" डिजाइन के तहत बनाया गया है और इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए LED के साथ डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRL) और अपडेटेड फॉग लैंप यूनिट दिए गए हैं। कार के किनारों पर बॉडी-कलर्ड ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और क्लैड आर्च के साथ डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ L-आकार की LED टेललाइट्स उपलब्ध होंगी, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं।

इंजन

तीन इंजनों के विकल्प में आएगी नई सेल्टोस

ग्राहकों को नई किआ सेल्टोस में तीन इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पहला इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 113.4hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरा इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

नई किआ सेल्टोस के केबिन की बात करें तो इसमें बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर दिए जाने की उम्मीद है। केबिन में नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला हेड-अप डिस्प्ले, ADAS और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग और एक 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या होगी नई सेल्टोस की कीमत?

भारत में नई सेल्टोस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

भारतीय बाजार में किआ की गाड़ियों की जबरदस्त मांग चल रही है। यही वजह है कि कंपनी मात्र तीन सालों में यहां पांच लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। देश में किआ कैरेंस, सॉनेट और EV6 सहित कुल पांच गाड़ियों की बिक्री करती है। सेल्टोस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में इस कार की 1.9 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।