लोगों को पसंद आ रही हैं किआ की गाड़ियां, बिक्री का आंकड़ा 5 लाख के पार
भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की गाड़ियों की जबरदस्त मांग चल रही है। यही वजह है कि कंपनी मात्र तीन सालों में यहां पांच लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। भारतीय बाजार में किआ कैरेंस, सॉनेट और EV6 सहित कुल पांच गाड़ियों की बिक्री करती है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही सेल्टोस का फेसलिफ्ट वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कंपनी की किस गाड़ी की मांग सबसे अधिक है।
किआ कैरेंस को मिल चुकी है 50,000 से भी अधिक यूनिट्स की बुकिंग
किआ की मल्टी पर्पज कार (MPV) कैरेंस की खूब मांग चल रही है। इसी साल जनवरी में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और देश में यह कंपनी की चौथी कार थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी किआ EV6 को लॉन्च किया था। लोगों को किआ कैरेंस इतनी पसंद आ रही है कि इसके लिए कंपनी को 50,000 यूनिट्स से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। वहीं, कंपनी ने इसकी 30,000 यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है।
किआ सॉनेट की बिक्री 1.5 लाख के पार
लॉन्च होने के महज दो साल के भीतर ही किआ इंडिया सॉनेट की 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। हाल ही में इसे अपडेट किया गया है। भारत में यह कुल चार इंजन के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81.8hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
किआ सेल्टोस की बिक्री 1.9 लाख यूनिट्स के पार
बता दें कि किआ मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक सेल्टोस भी भारत में धूम मचा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की जबरदस्त मांग चल रही है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में इस कार की 1.9 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारत में किआ सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन DCT पेट्रोल मॉडल की कीमत 20.46 लाख रुपये हैं।
अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी किआ EV6 पर काम कर रही कंपनी
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ वर्तमान में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी किआ EV9 पर काम कर रही है। इस कार के कांसेप्ट वेरिएंट को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया था। इस SUV में एंगुलर बाहरी डिजाइन, बेहतर लाइटिंग सेटअप और प्रीमियम प्लास्टिक से के साथ शानदार केबिन दिया गया है। इसे बॉक्सी लुक के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिला है। कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में यह 483 किलोमीटर चलेगी।