किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, तस्वीरों में दिखी झलक
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स फेसलिफ्ट सेल्टोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले हाल ही में टेस्टिंग के दौरान की सामने आई तस्वीरों में नई किआ कार में पैनोरमिक सनरूफ दिए जाने का पता चला है।
इसका सेल्टोस को पसंद करने वालों को लंबे समय से इंतजार था।
फेसलिफ्ट वेरिएंट में अपग्रेडेड और प्रीमियम डिजाइन में एक नया बड़ा फ्रंट ग्रिल, नई टेल लाइट्स के साथ 360-डिग्री कैमरा और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
फीचर
फेसलिफ्ट सेल्टोस में ये होंगे फीचर्स
नई किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160ps की पावर और 253Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
अन्य विकल्प के रूप में 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च किआ जा सकता है, जिसकी कीमत मौजूद मॉडल से अधिक होगी।
सेल्टोस के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।