किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का नया टर्बो इंजन देगा पुराने से ज्यादा माइलेज
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के माइलेज का खुलासा कर दिया है।
नई सेल्टोस को 3 इंजन और 2 ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया गया है। इसका पुराने 1.5-लीटर पेट्रोल वाला MT वेरिएंट 17 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जबकि ऑटोमैटिक CVT वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 17.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
इसकी तुलना में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला iMT वेरिएंट 17.7 किमी/लीटर और DCT ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट 17.9 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
फीचर्स
डीजल इंजन वेरिएंट देगा अधिकतम 20.7 किमी/लीटर का माइलेज
नई किआ सेल्टोस के 1.5-लीटर डीजल इंजन के माइलेज की बात करें तो iMT और AT वेरिएंट एक लीटर डीजल में क्रमश: 20.7 किलोमीटर और 19.1 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होंगे।
यह गाड़ी एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधा से लैस कर उतारी गई है।
इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, MG एस्टर जैसी कारों से मुकाबला करेगी।