
किआ सेल्टोस पर मिल रहा 60,000 रुपये तक का फायदा, 5 साल की वारंटी मिलेगी
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी 5वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए सेल्टोस पर आकर्षक छूट की पेशकश की है।
आप किआ सेल्टोस पर 60,000 रुपये तक के लाभ और 5 साल की वारंटी का फायदा उठा सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस पर दिए जा रहे फायदों का खुलासा नहीं किया है।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने पुरानी कार की अनुमानित कीमत पता लगाने के लिए ऑनलाइन सर्विस भी शुरू की थी।
सेल्टोस फेसलिफ्ट
पिछले साल लॉन्च हुई थी सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ ने 2019 में सेल्टोस मिडसाइज SUV के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। यह गाड़ी भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है।
पिछले साल जुलाई में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया था। यह 3 ट्रिम्स- टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन में कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसमें बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं।
कीमत
सेल्टोस की कीमत: 10.90 लाख रुपये
किआ सेल्टोस में नया मौजूदा इंजन के अलावा इसमें एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है, जो 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स की सुविधा मिलती हैं।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।