किआ सेल्टोस के डीजल-मैनुअल वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता किआ मोटर्स ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेक लाइन ग्रेड में 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे। ये सभी डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। नए ट्रिम्स के जुड़ने से नई किआ सेल्टोस में अब कुल 24 वेरिएंट्स का विकल्प मिलेगा। कोरियाई कंपनी ने पिछले साल जुलाई में फेसलिफ्टेड सेल्टोस नए लुक और अपडेटेड फीचर के साथ उतारा था। यह हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को टक्कर देगी।
सेल्टोस में मिलते हैं ये फीचर
2024 किआ सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें से 15 सभी वेरिएंट में आती हैं। इसे लेवल-2 ADAS तकनीक से भी लैस बनाया गया है, जिसमें 17 फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, मिड-साइज SUV में 26.04cm का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ 26.03cm का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी है।
डीजल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत: 11.99 लाख रुपये
किआ के नए वेरिएंट्स को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 115PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने iMT गियरबॉक्स से लैस सेल्टोस को बढ़ावा देने के लिए कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार से सेल्टोस डीजल-मैनुअल को हटा दिया था। सेल्टोस के नए ट्रिम्स की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.27 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।