किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरू हुई डिलीवरी, कीमत 10.89 लाख रुपये
किआ मोटर्स की फेसलिफ्टेड सेल्टोस SUV की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है। कार निर्माता ने इस गाड़ी को 21 जुलाई को ही भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। कंपनी ने 14 जुलाई को किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग खोली थी और इसने 13,000 से ज्यादा बुकिंग भी हासिल कर ली है। ग्राहकों को K-कोड के साथ बुकिंग कराने पर सामान्य तरह से बुक करने वाले ग्राहकों से पहले डिलीवरी देने की पेशकश की गई थी।
नई किआ सेल्टोस में मिलते हैं ये खास फीचर्स
2023 किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसमें एक नया 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है, जो 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधा दी गई हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।