Page Loader
नई किआ सेल्टोस की बुकिंग एक महीने में 30,000 के पार, जानिए इसकी खासियत 
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग 14 जुलाई को शुरू हुई थी (तस्वीर: ट्विटर/@Rishabh67422371)

नई किआ सेल्टोस की बुकिंग एक महीने में 30,000 के पार, जानिए इसकी खासियत 

Aug 16, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स की नई सेल्टोस एक महीने के भीतर 31,716 बुकिंग हासिल कर ली है। इसमें से करीब 55 प्रतिशत इसके हाइ-एंड ट्रिम्स को मिली है, जबकि प्यूटर ऑलिव रंग वाले वेरिएंट को करीब 19 फीसदी बुकिंग मिली है। 4 जुलाई को लॉन्च हुई इस गाड़ी के लिए 14 जुलाई से बुकिंग की शुरुआत की गई थी। जबरदस्त मांग के चलते इसने पहले ही दिन 13,000 का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले महीने गाड़ी की डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

खासियत 

नई सेल्टोस में मिलती है ADAS लेवल 2 तकनीक

2023 किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसके केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, गाड़ी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS लेवल 2 तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

पावरट्रेन 

नई सेल्टोस में जोड़ा गया है एक नया पावरट्रेन 

नई किआ सेल्टोस में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। इस लेटेस्ट कार की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।