Page Loader
किआ की वित्त वर्ष 2025 में बिक्री 2.5 लाख के पार, जानिए मार्च के आंकड़े 
किआ ने पिछले वित्त वर्ष में 2.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ की वित्त वर्ष 2025 में बिक्री 2.5 लाख के पार, जानिए मार्च के आंकड़े 

Apr 01, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स ने आज (1 अप्रैल) खत्म हुए वित्त वर्ष 2025 के बिक्री के आंकड़े जारी किए है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में उसने 2.55 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह वित्त वर्ष 2024 में बेची गईं 2.45 लाख कारों की तुलना में सालाना आधार पर 4 फीसदी अधिक है। इस दौरान 26,892 किआ कारें विदेशों में भेजी गई हैं। कुल बिक्री में सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और सिरोस की क्रमश: 30, 26, 22 और 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही।

मासिक बिक्री 

कैसी रही है मासिक बिक्री?

कार निर्माता ने मासिक बिक्री के आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया है कि उसने पिछले महीने भारतीय बाजार में 25,525 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल मार्च में बिकीं 21,400 कारों के मुकाबले सालाना 19.3 प्रतिशत अधिक है। इस साल की पहली तिमाही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता को 75,576 खरीदार मिले हैं। इसकी तुलना में 2024 की पहली तिमाही में 65,369 गाड़ियां बिकी थीं। इसमें 15,986 किआ साइरोस की बिक्री शामिल हैं।

तुलना 

फरवरी में ऐसी रही बिक्री

किआ ने फरवरी में सालाना 23.89 फीसदी की बढ़त के साथ घरेलू बाजार में 25,026 गाड़ियां बेची थीं, जो मार्च की तुलना में मासिक आधार पर थोड़ी कम हैं। यह जनवरी की बिक्री 25,025 के लगभग बराबर है। किआ सोनेट इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसने 16.52 फीसदी बढ़त के साथ 7,598 बिक्री हासिल की थी। किआ सेल्टोस दूसरा सबसे ज्यादा योगदान देने वाला मॉडल रहा, जिसे 6,446 खरीदार मिले।