लोगो के बाद नाम भी बदला, अब भारत में इस नाम से जानी जाएगी किआ मोटर्स
किआ मोटर्स इंडिया ने अब आधिकारिक तौर पर अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर 'किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अपनी फैक्ट्री में नए लोगो और नाम को भी अपडेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि निर्माता ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी लेने के बाद अपने पहले नाम से 'मोटर्स' शब्द हटा दिया है और अब 'किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के नाम से अपना निर्माण जारी रखेगी।
एक महीने पहले बदला था लोगो
जानकारी के लिए आपको बता दें कि किआ इंडिया ने एक महीने पहले ही अपने लोगो में बदलाव किए थे। एक वर्चुअल ब्रांड रीलॉन्च इवेंट में किआ इंडिया ने अपने नए लोगो और कॉर्पोरेट नाम का खुलासा किया था। किआ इंडिया के MD और CEO कूख्युन शिम ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व कि बात है क्योंकि दक्षिण कोरिया में हमारे मुख्यालय के बाद भारत ब्रांड के नई पहचान के रूप में पहला देश बन गया है।"
बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर किआ
दो साल से भी कम समय में किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड देश की चौथी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बन गई है। इसके साथ ही यह भारत में 2.5 लाख यूनिट बिक्री का लक्ष्य हासिल करने वाली सबसे तेज कार निर्माता भी है।
भारत में किआ के तीन मॉडल
वर्तमान में किआ इंडिया की लाइन-अप में तीन मॉडल सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट हैं। इस महीने की शुरुआत में किआ इंडिया ने अपडेटेड सेल्टोस और सॉनेट को कंपनी के नए लोगो के साथ लॉन्च किया था। जिसमे सेल्टोस और सॉनेट को दो नए वेरिएंट मिले थे। 2021 किआ सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये से 17.65 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ सॉनेट को 6.79 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया था।
अप्रैल की टॉप-10 सेलिंग कारों में शामिल सेल्टोस और सोनेट
अप्रैल महीने में किआ सेल्टोस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में चौथे नंबर और सोनेट पांचवें नंबर पर रही थी। अप्रैल में सेल्टोस की कुल 8,086 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि, मार्च की तुलना में इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई थी। मार्च में कुल 10,557 यूनिट्स के साथ सेल्टोस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। वहीं कंपनी ने अप्रैल में सोनेट की 7,724 यूनिट्स बेची थी, जो मार्च की तुलना में 774 कम थी।