किआ ने EV6 के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या आई खराबी
किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी EV6 इलेक्ट्रिक SUV के लिए रिकॉल जारी किया है। इसमें 3 मार्च, 2022 से 14 अप्रैल, 2023 के बीच बनी 1,138 गाड़ियां शामिल हैं। कार निर्माता ने बताया कि इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में एक खराबी के कारण इन गाड़ियों को बुलाया गया है। इससे 12-वोल्ट की सहायक बैटरी का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। बता दें, इसी समस्या को लेकर साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर रिकॉल जारी किया था।
कार में आ सकती है यह खराबी
किआ EV6 की ICCU कार को चार्ज करने में सक्षम बनाती है। डिवाइस को कोई भी नुकसान होने पर 12-वोल्ट की सहायक बैटरी चार्ज होना बंद हो जाएगी और ड्राइविंग के दौरान पूरी तरह से डिस्चार्ज हो सकती है। इससे कार की पावर कम हो सकती है, जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या के समाधान के लिए प्रभावित EV6 के ICCU के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही है।
कंपनी ग्राहकों से कर रही संपर्क
कार निर्माता ने कहा कि उसने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को इस रिकॉल के बारे में सूचित कर दिया है और प्रभावित ग्राहकों से संपर्क कर रही है। सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए ग्राहक संबंधित किआ डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं। बता दें, हुंडई मोटर कंपनी जून में 1,744 आयाेनिक-5 के लिए इसी तरह की रिकॉल जारी की थी। इनमें भी ICCU की खराबी सामने आई थी।