किआ लेकर आ रही है नई कॉम्पैक्ट SUV क्लाविस, जानिए इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इस समय एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह किआ क्लाविस SUV होगी, जिसे सेगमेंट में किआ सॉनेट के नीचे रखा जा सकता है।
भारतीय बाजार में वर्तमान में इस गाड़ी की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी इस नई SUV को ICE और इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी में है।
आइये जानते हैं कि इस SUV में क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
लुक
कैसा होगा किआ क्लाविस SUV का डिजाइन?
किआ की आगामी क्लाविस SUV को हुंडई एक्सटर के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक में लाया जाएगा।
डिजाइन के मामले में यह सॉनेट और सेल्टोस से कुछ एलिमेंट्स उधार लेगी। इस गाड़ी में DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नई ग्रिल की पेशकश की जा सकती है।
इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में डायमंड-कट अलॉय व्हील और साइड क्लैडिंग देखने को मिल सकती है।
इंजन
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
किआ अपनी किआ क्लाविस को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में उतार सकती है। इस गाड़ी के ICE वर्जन में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 120PS पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6iMT और 7DCT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के पावरट्रेन की जानकारी फ़िलहाल नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 350-400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
फीचर्स
किआ क्लाविस SUV में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी SUV में आरामदायक 5-सीटर केबिन होगा। इस गाड़ी के केबिन में किआ सॉनेट से अधिक स्पेस मिलेगा, जिससे इसमें पीछे बैठने वाले यात्रियों को अधिक लेग-स्पेस मिलेगा।
इसके अलावा गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी किआ क्लाविस SUV की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने की शुरुआत में किआ मोटर्स ने अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी से पिछले महीने पर्दा उठा दिया था, लेकिन अब कीमत घोषित की गई है।
कंपनी ने इसे 3 ट्रिम् और कई वेरिएंट में पेश किया है। इस गाड़ी के लिए पहले ही 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी। यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंच चुकी है और जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी।