किआ EV9 टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार आई नजर, जानिए कब तक होगी लॉन्च
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक SUV EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले गाड़ी को पहली बार बिना किसी आवरण के यहां टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में 3-पंक्ति वाली इस SUV के बाहरी डिजाइन का पता चलता है। यह देखने में वैश्विक बाजारों में बेची जाने वाली किआ EV9 के समान ही है। इसका प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट से काफी मिलता-जुलता है।
EV9 में मिलते हैं ये फीचर्स
किआ EV9 में एक क्लोज्ड 'डिजिटल टाइगर फेस' ग्रिल, एक ब्रश वाली क्रोम पट्टी के साथ वर्टिकल LED हेडलाइट्स और ग्रिल के निचले हिस्से पर LED DRLs मिलती हैं। गाड़ी में चारों ओर ग्लॉसी ब्लैक साइड क्लैडिंग के साथ आकर्षक व्हील आर्च और फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल भी मिलते हैं। पीछे की तरफ, वर्टिकल-स्टैक्ड LED टेल लाइट्स मिलती हैं। लेटेस्ट कार का डैशबोर्ड 12.3-इंच की 2 कनेक्टेड स्क्रीन के साथ 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक SUV में मिलेगा 2 पावरट्रेन का विकल्प
EV9 को eGMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसमें 3 पावरट्रेन विकल्पों का विकल्प मिलता है। एंट्री-लेवल रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वेरिएंट 76.1kWh बैटरी पैक के साथ आएगा, जो 358 किलोमीटर की रेंज देता है। RWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 99.8kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 541 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट 99.8kWh बैटरी के साथ जाएगा। इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल तक 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।