Page Loader
किआ EV6 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या किया है बदलाव 
किआ EV6 फेसलिफ्ट को बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है (तस्वीर: एक्स/@SawyerMerritt)

किआ EV6 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या किया है बदलाव 

May 14, 2024
02:24 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी ने EV6 फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। उच्च-प्रदर्शन वाले GT ट्रिम के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार काे आकर्षक स्मूथ और क्रॉसओवर डिजाइन में पेश किया गया है। बदलाव के तौर पर इसमें नया फेसिया मिलता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की आइब्रो-जैसी LED DRLs को C-आकार में बदल दिया है। बता दें, यह भारत में इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है।

डिजाइन 

एयर और GT-लाइन के डिजाइन में किया है अंतर 

बेस EV6 एयर और मिड-स्पेक EV6 GT-लाइन के डिजाइन में मामूली अंतर किया है। जहां एयर को टाइगर नोज ग्रिल मिलती है, वहीं GT-लाइन को बीच में एक कनेक्टिंग LED बार के साथ उतारा है। दोनों में ही स्टारमैप एडॉप्टिव LED हेडलाइट्स पहले से ज्यादा स्मूथ हैं। साथ ही GT-लाइन में स्पोर्टी फ्रंट बंपर मिलता है। इसके अलावा एयर वेरिएंट में 19-इंच और 20-इंच के अलॉय व्हील का विकल्प दिया है, जबकि GT-लाइन 20-इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी।

बैटरी पैक 

नई EV6 में दिया गया है बड़ा बैटरी पैक

एयर के अंदर ऑफ-सेट किआ बैज के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जबकि GT-लाइन में स्पोर्टी 3-स्पोक स्टीयरिंग दिया है। इसके अलावा EV में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले को नई हाउसिंग मिली है। साथ ही सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट लेवल-2 सेमी-ऑटोनोमस ड्राइविंग सॉफ्टवेयर की सुविधा दी है। किआ EV6 में बड़ा 84kWh की बैटरी मिली, जो 494 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 64.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।