
किआ ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की तस्वीरें की शेयर, देखें कैसा है लुक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई ऑटोकंपनी किआ अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयारी है।
हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें साझा की हैं।
इससे उसके लुक से लेकर कार के केबिन तक के बारे में लॉन्चिंग से पहले ही काफी कुछ पता चल गया है। कंपनी ने इसे बेहद शानदार लुक दिया है।
इसके लुक और केबिन में दिए गए फीचर्स आदि के लिए यह खबर पढ़ें।
जानकरी
E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है कार
बता दें कि अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार अगले महीने तक ग्लोबल स्तर पर इससे पर्दा उठा दिया जाएगा।
यह कंपनी की नई डिजाइन फिलोसॉफी 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' पर आधारित है। इसका उपयोग भविष्य में आने वाली किआ के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाएगा।
EV6 कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनी है। इसे खासतौर से कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है।
रेंज
सिंगल चार्ज में चलेगी कितने किलोमीटर?
किआ EV6 में बेहतर लाइटिंग के लिए LED हेडलैम्प, स्लीक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, टाइगर नोस ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर आदि चीजों से लैस है।
कार की बैटरी आदि को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, खबरों के मुताबिक इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है केबिन
अगर EV6 के केबिन की बात करें तो कार में अंदर डुअल स्क्रीन सेटअप किया गया है।
इसके केबिन में हाई डेफिनेशन ऑडियो विजुअल और नेविगेशन (AVN) स्क्रीन लगाई गई है।
AVN स्क्रीन के नीचे दिए गए हैप्टिक बटन के जरिये कार में बैठे यात्री हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग आदि की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके अलावा केबिन आर्मरेस्ट, स्टार्ट-स्टॉप बटन, दो कप होल्डर्स और स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसी अन्य कई सुविधाओं से लैस है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
किआ अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में कब लॉन्च करेगी, इसको लेकर भी कंपनी की और से कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।
कंपनी ने अभी इसकी कीमत का भी अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक इसे 46 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि कंपनी साल 2026 तक सात इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना में है, जिसकी शुरुआत EV6 से की जा रही है।