
किआ कैरेंस के नाम नया खिताब, बनी 'इंडियन कार ऑफ द ईयर'
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की किआ कैरेंस MPV ने एक नया मुकाम अपने नाम किया है। इस कार ने 2023 'इंडियन कार ऑफ द ईयर' (ICOTY 2023) का खिताब जीत लिया है।
आपको बता दें कि इस MPV को 18 वरिष्ठ ऑटोमोटिव पत्रकारों और संपादकों के एक पैनल द्वारा चुना गया है। पिछले साल यह खिताब महिंद्रा XUV700 के नाम हुआ था।
मर्सिडीज EQS 580 ने 'प्रीमियम कार' ऑफ 2023, जबकि EV6 ने 2023 के लिए 'ग्रीन कार' पुरस्कार प्राप्त किया है।
डिजाइन
कैसा है किआ कैरेंस का लुक?
किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVM पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं।
साथ ही इसमें नया बोनट स्ट्रक्चर, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।
कैरेंस में सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2780mm है। इसकी लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1700mm है।
इंजन
तीन इंजनों के विकल्प में आती है कैरेंस MPV
कैरेंस को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लाया गया है।
पेट्रोल इंजन 115hp से 140hp के बीच पावर जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है।
इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में कैसा रहा है इस कार का प्रदर्शन?
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में किआ कैरेंस ने 38 में से 30.99 अंक प्राप्त करते हुए 76 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
बच्चों के सुरक्षा के मामले में कार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारत में किआ कैरेंस के बेस प्रीमियम (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 10.2 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके रेंज-टॉपिंग लग्जरी प्लस ट्रिम के लिए 18.85 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इस गाड़ी की 48,000 यूनिट्स बेच चुकी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल अक्टूबर में किआ कैरेंस की 44,174 यूनिट्स को एयरबैग कंट्रोल यूनिट (ACU) में आई खराबी के कारण वापस बुलाया गया था।
साल जुलाई में किआ मोटर्स ने ACU सॉफ्टवेयर में समस्या की पहचान की थी। बता दें कि ACU यह निर्धारित करता है कि दुर्घटना के दौरान एयरबैग को खोलना है या नहीं।
वर्तमान में इस बेहतरीन MPV पर 10 महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है।