Page Loader
एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी, वापस बुलाई जा रही किआ कैरेंस की 44,174 यूनिट्स
इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई है किआ कैरेंस (तस्वीर: किआ मोटर्स)

एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी, वापस बुलाई जा रही किआ कैरेंस की 44,174 यूनिट्स

लेखन अविनाश
Oct 06, 2022
10:53 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स ने इसी साल जनवरी में अपनी किआ कैरेंस MPV को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी इसकी 44,174 यूनिट्स को एयरबैग कंट्रोल यूनिट (ACU) में आई खराबी के कारण वापस बुला रही है। किआ अपने डीलरशिप के माध्यम से प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करेगी। बाद में कंपनी इन गाड़ियों की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर मुफ्त में सॉफ्टवेयर को अपडेट भी करेगी। आइये इस बारे में जानते हैं।

समस्या

इस वजह से वापस बुलाई जा रही किआ कैरेंस

इसी साल जुलाई में किआ मोटर्स ने ACU सॉफ्टवेयर में समस्या की पहचान की थी। बता दें कि ACU यह निर्धारित करता है कि दुर्घटना के दौरान एयरबैग को खोलना है या नहीं। कंपनी के अनुसार, ACU का कवर इसकी मेमोरी चिप के संपर्क में आ सकता है और इलेक्ट्रिक सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। इस वजह से दुर्घटना के दौरान एयरबैग्स के खुलने में समस्या आ सकती है।

डिजाइन

कैसा है किआ कैरेंस का लुक?

किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVM पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं। साथ ही इसमें नया बोनट स्ट्रक्चर, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक इसके लुक को और शानदार बनाते हैं। आपको बता दें कि कैरेंस में सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2780mm है। इसकी लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1700mm है।

इंजन

तीन इंजनों के विकल्प में आती है कैरेंस MPV

कैरेंस को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लाया गया है। बता दें कि पेट्रोल इंजन 115hp से 140hp के बीच पावर जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।

क्रैश टेस्ट

क्रैश टेस्ट में इस कार को मिली है 3-स्टार रेटिंग

आपको बता दें कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में किआ कैरेंस ने 38 में से 30.99 अंक प्राप्त करते हुए 76 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। बच्चों के सुरक्षा के मामले में कार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है इस कार की कीमत?

भारत में किआ कैरेंस के बेस प्रीमियम (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 9.6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके रेंज-टॉपिंग लग्जरी प्लस ट्रिम के लिए 17.7 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इस गाड़ी की 48,000 यूनिट्स बेच चुकी है।