
हुंडई अल्काजार की तुलना में कितनी दमदार है किआ कैरेंस, देखिये दोनों में तुलना
क्या है खबर?
किआ इंडिया ने अपनी कैरेंस SUV को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। तीन पंक्ति वाली यह कार किआ का चौथा मॉडल है और यह 7-सीटर विकल्प में आएगी।
माना जा रहा है कि भारत में यह कार हुंडई अल्काजार SUV को टक्कर देगी।
अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इनके बीच तुलना लेकर आए है।
डिजाइन
डुअल-टोन रंगो में आती है हुंडई अल्काजार
किआ कैरेंस में एक डिजिटल रेडिएटर ग्रिल और सिग्नेचर 'टाइगर नोज' डिजाइन दिया गया है, जबकि हुंडई अल्काजार में एक बड़ा क्रोम ग्रिल मिलता है।
दोनों वाहनों में LED लाइटिंग, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर, शार्प बॉडी क्रीज और रूफ रेल दिए गए हैं।
बता दें कि कैरेंस सात रंगो के विकल्प में आएगी, जबकि अल्काजार छह सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंगो के विकल्प में उपलब्ध है। इस हिसाब से डिजाइन के मामले में किआ कैरेंस अधिक आकर्षक दिखती है।
केबिन
आकर्षक है किआ कैरेंस का केबिन
किआ कैरेंस के केबिन की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक फिनिश के साथ रैपअराउंड डैशबोर्ड दिया गया है।
साथ ही गाड़ी में 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। वहीं हुंडई अल्काजार में पियानो ब्लैक हाइलाइट्स के साथ प्रीमियम डुअल-टोन कॉन्यैक इंटीरियर और 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलते हैं।
अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
दोनों ही गाड़ियों में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है, जो कैरेंस में किआ कनेक्ट और अल्काजार में ब्लू लिंक तकनीक को सपोर्ट करता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए वाहनों में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अल्काजार में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) इसे और भी बेहतर बनाता है।
इंजन
दोनों गाड़ियों में मिलता है पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प
किआ कैरेंस को तीन इंजनों के विकल्प में लॉन्च किया जायेगा। कार का 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 140hp पावर और 242Nm टॉर्क, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 115hp पावर और 144Nm टॉर्क और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन जो 113.4hp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ हुंडई अल्काजार को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 157hp पावर और 191Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
कीमत
कौन सी कार है आपके लिए बेहतर?
भारत में किआ कैरेंस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, हुंडई अल्काजार की शुरूआती कीमत 16.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
दोनों गाड़ियों में काफी हद तक एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन हमारा वोट कैरेंस को जाता है क्योंकि अल्काजार की तुलना में यह अधिक इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लॉन्च होगी।