किआ कैरेंस EV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स अगले साल कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल उतारने के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाएगी। किआ कैरेंस EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में टेस्ट म्यूल में पीछे की तरफ एक अलग सस्पेंशन सेटअप नजर आया है, जबकि एग्जॉस्ट पाइप असेंबली गायब है। यह कैरेंस के इलेक्ट्रिक वर्जन आने की पुष्टि करता है। इसके और ICE मॉडल के डिजाइन में अंतर साफ नजर आते हैं।
कैरेंस EV के डिजाइन में मिलेगा यह बदलाव
अधिकांश मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कारों की तरह किआ कैरेंस EV अपना प्लेटफॉर्म, बॉडी शेल और अधिकांश इंटीरियर फीचर मानक मॉडल के साथ साझा करेगी। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण इसमें कुछ बदलाव मिलेंगे। किआ कैरेंस के इलेक्ट्रिक वर्जन में EV9 के समान एक क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी। इसके साथ ही आगे और पीछे के बंपर को नया डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में अलॉय व्हील का डिजाइन किआ EV लाइनअप में शामिल EV3 और EV5 के समान होगा।
क्रेटा EV जैसा होगा पावरट्रेन
कैरेंस EV में प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन हुंडई क्रेटा EV के साथ साझा किए जा सकते हैं। इसमें क्रेटा EV के समान 45kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। इसके अलावा फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। यह गाड़ी BYD ईमैक्स 7 को टक्कर देगी और अगले साल की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर पेश होगी।