कावासाकी निंजा ZX-6R से उठा पर्दा, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला
जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा ZX-6R से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की हाई-परफॉर्मेंस सुपर बाइक है, जो पावरफुल इंजन से लैस है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला होंडा CB650R, अप्रिलिया RS 457 सहित कई स्पोर्ट्स बाइक से होगा। आइये जानते हैं कि ZX-6R देश में किन बाइक्स को टक्कर देगी।
कावासाकी निंजा ZX-6R में हैं ये फीचर्स
नई निंजा ZX-6R में कावासाकी निंजा रेसिंग टीम से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक अपने मौजूदा मॉडल के लुक को बरकार रखेगी। ZX-6R में अपग्रेडेड 636cc का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 37cc अधिक है। यह बाइक 257 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। भारतीय बाजार में इस बाइक को 11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
अप्रिलिया RS 660: कीमत 13.39 लाख रुपये
अप्रिलिया RS 660 भी एक स्पोर्टी लुक वाली दमदार बाइक है। यह बाइक कावासाकी निंजा ZX-6R से मुकाबला करेगी। RS 660 में पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। बाइक में 659cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जो 94bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
होंडा CBR650RR: कीमत 9.34 लाख रुपये
होंडा CBR650RR भी नई कावासाकी ZX-6R से मुकाबला करेगी। CBR650RR में एक आकर्षक फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड DRL के साथ एक गोल LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, ऐरो-हेड मिरर, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एक स्लिम LED टेललैंप है। दोनों बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। इस बाइक में 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन मिलता है, जो 86hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में भी 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
होंडा 750 ट्रांसलैप: कीमत 11 लाख रुपये
होंडा की ट्रांसलैंप 750 बाइक का भी मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-6R से होगा। इस बाइक में ढलान वाला फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन लगाए गए हैं। इसमें एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल LCD डिस्प्ले दी गई है। बाइक में 755cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन करीब 92hp की पावर और 75Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
डुकाटी मॉन्स्टर: कीमत 10.99 लाख रुपये
डुकाटी मॉन्स्टर भारतीय बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन सुपर बाइक है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट दिया गया है। इसमें 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।