लॉन्च के पहले सामने आई रॉयल एनफील्ड 650, इन फीचर्स से होगी लैस
दिग्गज वहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 2024 के आखिर तक अपनी हिमालयन 650 मोटरसाइकिल को पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस अपकमिंग टू-व्हीलर के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक वाहन में 19 इंच का फ्रंट व्हील, हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए जा सकते हैं। इस बाइक को पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में।
मिलेगा TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, पिलर ग्रैब रेल, एक बड़ा ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय या वायर-स्पोक व्हील्स मिलने की उम्मीद है। इस बाइक के फ्यूल कैपेसिटी और वजन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
मिल सकता है 648cc का पावरफुल इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को 648cc का पॉवरफुल पैरेलल-ट्विन फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया जायेगा। आपको बता दें कि यही इंजन इंटरसेप्टर 650 में भी उपलब्ध है और यह 47hp की पावर और 52Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
बाइक में मिल सकते हैं राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल
सुरक्षा उपकरणों के मामले में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में कई सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक इकाई मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सलती है बाइक
भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 की कीमत और उपलब्धता से संबंधित जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालाँकि, इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।