कावासाकी की अपकमिंग Z650 RS बाइक की टेस्टिंग हुई शुरू, दिखा शानदार लुक
टू-व्हीलर निर्माता कावासाकी की अपकमिंग Z650 RS बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और इसे हाल के दिनों में कई जगहों पर स्पॉट किया गया है। बाइक BS6 मानकों को पूरा करने वाले 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ ही कई शानदार फीचर्स से लैस है। तो आइये जानते हैं कावासाकी की नई Z650 RS बाइक में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
बाइक का रेट्रो स्टाइल लुक बनाता है इसे शानदार
बाइक के डिजाइन में टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, रिब्ड पैटर्न वाली फ्लैट सीट, लंबा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, गोल हेडलाइट और स्पोर्ट मिरर दिया गया है। साथ ही इसमें 4.3-इंच का ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स होने की संभावना है। नई कवासकी Z650 RS बाइक 1405mm के छोटे व्हीलबेस को स्पोर्ट करती है। बाइक को तीन कलर स्कीम- मैटेलिक स्पार्क ब्लैक, कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे/एबोनी में उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है Z650 RS
कावासाकी Z650 RS में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगा। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर के साथ आगे 300mm ट्विन पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क मिलेगा। वहीं, कावासाकी Z650 RS में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक यूनिट भी दिए जाएंगे।
RS में है जबरदस्त 649cc का इंजन
नियो-रेट्रो रोडस्टर Z650 RS का पावरट्रेन मौजूदा कावासाकी Z650 के समान ही है। यह बाइक भी 649cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6,700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा और लीक दस्तावेज के अनुसार बाइक 191 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है।
ये हो सकती Z650 RS की कीमत
कावासाकी Z650 RS की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, भारत में इसे Z650 से थोड़ा महंगा रखा जायेगा, जिसकी कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला होंडा CB650R और रॉयल एनफील्ड इन्सेप्टर 650 से होगा।