कावासाकी ने घटाई मौजूदा W175 बाइक कीमत, जानिए कितने कम हुए दाम
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने हाल ही में इंडिया बाइक वीक 2023 में नई कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक लॉन्च की थी। जापानी बाइक निर्माता ने अब स्टैंडर्ड W175 की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है। कीमत में कटौती के साथ कावासाकी ने W175 लाइनअप में 2 नए रंग- मेटालिक ओशन ब्लू और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे पेश किये हैं। पहले से इसमें एबोनी और कैंडी पर्सिमोन रेड का विकल्प भी आता है।
इन सुविधाओं के साथ आती है कावासाकी W175
कावासाकी W175 का रेट्रो लुक और डिजाइन W800 से प्रेरित है, जिसमें राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं। इसमें एक छोटे LCD डिजिटल इनसेट के साथ बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन भी मिलता है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350, TVS रोनिन और यामाहा FZ-X से मुकाबला करती है।
W175 की अब शुरुआती कीमत है 1.22 लाख रुपये
कावासाकी W175 में 177cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 13hp की पावर और 13.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें वायर-स्पोक व्हील्स और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं। इस एंट्री-लेवल बाइक की कीमत रंग के आधार पर 1.47 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये के बीच थी। कीमत में कटौती के साथ कावासाकी W175 की कीमत अब 1.22 लाख रुपये से 1.31 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है।