Page Loader
कावासाकी वर्सेस की तुलना में कितनी दमदार होगी मोटो मोरिनी X-केप?
कावासाकी वर्सेस की तुलना में कितनी दमदार होगी मोटो मोरिनी X-केप?

कावासाकी वर्सेस की तुलना में कितनी दमदार होगी मोटो मोरिनी X-केप?

लेखन अविनाश
Jul 12, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

मोटो मोरिनी चार नए उत्पादों के साथ भारत में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। कंपनी की सभी मोटरसाइकिलें 650cc सेगमेंट की होंगी। कंपनी एक टूरर बाइक X-केप भी लाएगी। इस बीच, कावासाकी ने हाल ही में अपनी बाइक्स की 650 रेंज को अपडेट किया है, जिसमें एक एडवेंचर टूरर वर्सेस 650 भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों बाइक्स एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है इनका डिजाइन?

कावासाकी वर्सेस 650 के लुक की बात करें तो इसमें 21 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और यह इसका वजन 218 किलोग्राम है। इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं। मोटो मोरिनी X-केप में DRLs के साथ डुअल-प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, अपराइट विंडस्क्रीन, एक उठा हुआ हैंडलबार, फ्लैट सीट, स्लिम टेल सेक्शन और वायर-स्पोक व्हील्स मिलेंगे। वहीं, इसमें अलॉय व्हील्स का भी विकल्प मिल सकता है।

जानकारी

बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है कावासाकी वर्सेस

बता दें कि कावासाकी वर्सेस 650 में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का वजन लगभग 219 किलोग्राम है। वहीं, X-केप में 18-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और इसका वजन लगभग 210 किलोग्राम होगा।

इंजन

ज्यादा पावरफुल है कावासाकी का इंजन

2022 वर्सेस 650 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 650cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 64.8bhp की पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। X-केप में 649ccका लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है। यह 60hp की अधिकतम पावर और 54Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स

चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। दोनों ही बाइक्स कई तरह की राइडिंग मोड्स के साथ आती हैं। इनके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत?

कावासाकी ने भारत में अपनी 2022 वर्सेस को 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, मोटो मोरिनी X-केप एडवेंचर बाइक को छह से आठ लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा।