कावासाकी ने प्रदर्शित की हाइड्र्रोजन बाइक, जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की जगह दूसरे वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। इस दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन बढ़ा कदम है। इसके अलावा, अब कंपनियां हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित वाहन लाने की योजना बना रही है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाइड्रोजन से संचालित बाइक प्रदर्शित की है। इससे सुजुकी ने हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाले बर्गमैन कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था।
इन फीचर्स से लैस है हाइड्रोजन बाइक
कावासाकी के HySE प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन की गई यह बाइक बड़ी सुपरबाइक्स से प्रेरित है। मस्कुलर स्पोर्ट्सबाइक का चंकी और गढ़ा हुआ डिजाइन है, जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के चारों ओर H-आकार की LED DRLs मिलती है। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन के दोनों ओर बड़े विंग मिरर लगे हैं, जिनमें LED टर्न इंडिकेटर्स सेट किए गए हैं। फुली फेयर्ड बाइक में स्प्लिट LED टेललाइट, मोटा एग्जॉस्ट और पैनियर के आकार के 2 बड़े बॉक्स भी दिए हैं।
पावरट्रेन के बारे में नहीं किया खुलासा
हाइड्रोजन पावरट्रेन को कावासाकी निंजा H2 SX पर लगाया गया है, जिसके प्रोटोटाइप में नीले रंग के विभिन्न शेड्स हैं। इसमें HySE लोगो भी मिलता है। कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू करेगी। कावासाकी ने बाइक के पावरट्रेन या परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके बारे में जानकारी सामने आएगी। माना जा रहा है कि यह कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन में उतारा जाता है तो यह लेटेस्ट बाइक महंगी होगी।