Page Loader
कावासाकी लेकर आ रही है हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक, जानिए इसके फीचर्स
कावासाकी लेकर आ रही है हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक

कावासाकी लेकर आ रही है हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक, जानिए इसके फीचर्स

लेखन अविनाश
Oct 16, 2021
03:25 pm

क्या है खबर?

बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के कारण देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में काफी बृद्धि हुई है। अब जापान की दिग्गज ऑटोमेकर कावासाकी ने अपनी पहली हाइब्रिड बाइक के प्रोटोटाइप इमेज को पेश कर सबको चौका दिया है। बता दें कि हाइब्रिड का कांसेप्ट अब तक केवल गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। वहीं, कावासाकी ने पहली हाइब्रिड बाइक के प्रोटोटाइप को बनाने का कारनामा कर दिखाया है। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर।

जानकारी

2035 तक केवल इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाएगी कावासाकी

कावासाकी मोटर कंपनी ने हाल ही में जानकरी देते हुए बताया था कि साल 2035 तक चुनिंदा विश्व बाजारों में कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी और केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही निर्माण करेगी । कंपनी ने अपनी हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक के प्रोटोटाइप को पेश कर अन्य जापानी बाइक निर्माता जैसे होंडा, यामाहा और सुजुकी के बीच पहली जापानी बाइक निर्माता बन गई है, जिसने भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।

डिजाइन

कैसा होगा बाइक का डिजाइन?

कावासाकी ने अभी तक अपने हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पेश की गई तस्वीरों से बाइक के डिजाइन का पता चलता है, इसे कावासाकी निंजा 400 के फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक का लुक स्पोर्टी होगा और इसमे ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया जाएगा।

बाइक

कैसे बनी यह हाइब्रिड बाइक?

कावासाकी ने इस बाइक में पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी पैक भी फिट किया है, जिसका मतलब है कि बाइक पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी से भी चलने में सक्षम होगी। बाइक के कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से बाइक में इंजन और बैटरी दोनो को फिट करना काफी मुश्किल था। लेकिन, कावासाकी ने बैटरी को फिट करने के लिए इंजन के आकार को छोटा किया और बैटरी को सफलतापूर्वक पैक करने में कामयाबी हासिल कर ली।

जानकारी

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य

मौजूदा वक्त को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला समय केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा। हालांकि, अभी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बहुत कुछ सुधार की जरूरत है और ऐसे में हाइब्रिड बाइक या कार एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं।