वीडियो में दिखी कावासाकी Z650RS रेट्रो-स्टाइल बाइक, जानें कब होगी लॉन्च
कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर नई कावासाकी Z650 RS रेट्रो-स्टाइल बाइक का एक वीडियो जारी किया है। कावासाकी जल्द ही इस बाइक को ग्लोबल बाजार में पेश करने वाली है और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मोटरसाइकिल के लुक को Z900RS से कॉपी किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स मिलने की संभावना है। इसे 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा और ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
फुल-LED सेटअप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी बाइक
वीडियो में बाइक के डिजाइन की झकल देखने को मिलती है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कावासाकी Z650RS में टियरड्रॉप टैंक, रिब्ड पैटर्न वाली फ्लैट सीट, लंबा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट गोल हेडलाइट और स्पोर्ट मिरर मिलेंगे। बाइक में लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कावासाकी के 'राइडोलॉजी' ऐप को सपोर्ट करने वाला 4.3-इंच का TFT ब्लूटूथ इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिलेगा। बाइक में डिजाइनर अलॉय व्हील्स मिलने की भी उम्मीद है।
इंजन कैसा होगा?
कावासाकी Z650RS में मौजूदा Z650 की तरह 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6,700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर के साथ आगे 300mm ट्विन पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क मिलेगा।
इन फीचर्स के साथ आएगी बाइक
कावासाकी Z650RS में डुअल चैनल एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होने की उम्मीद है। इसमें स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 रबर वाले टायर्स के साथ 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं, जो हाई स्पीड में भी बाइक का संतुलन बनाए रखेंगे। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक यूनिट दिए जाने की उम्मीद है।
यह रहेगी कीमत
कावासाकी Z650RS की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, भारत में, इसे Z650 से थोड़ा महंगा रखा जायेगा, जिसकी कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।