भारत में लॉन्च हुई 2023 कावासाकी निंजा ZX-10R, दिखा पहले से ज्यादा बोल्ड लुक
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई 2023 निंजा ZX-10R बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे दो लाइम ग्रीन और पर्ल रोबोटिक व्हाइट रंगों के विकल्प में लाया गया है। बता दें कि इस बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किये गए है, जबकि पावरट्रेन को पहले की तरह ही रखा गया है। दूसरी तरफ यह अपडेटेड मॉडल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले ही पेश हो चुका है, जहां इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
कैसा है बाइक का लुक?
इस शानदार बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2023 कावासाकी निंजा ZX-10R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजइनर ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं। बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 20.45 लीटर है और इसका वजन लगभग 207 किलोग्राम है।
कितना दमदार है इंजन?
2023 कावासाकी निंजा ZX-10R में 998cc वाला पावरफुल 4-स्ट्रोक 16-वाल्व का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ट्विन क्लच शिफ्टर से जोड़ा गया है। बाइक का यह इंजन 200hp की अधिकतम पावर और 114.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
राइडर सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
2023 कावासाकी निंजा ZX-10R में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। इन फीचर्स से राइडर को सुरक्षा तो मिलती ही है साथ में बाइक सड़को पर बेहतरीन प्रदर्शन भी करती है। बाइक के सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड बैलेंस फ्री फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
नई निंजा ZX-10R को भारत में 15.14 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है। नए ग्राफिक्स और डिजाइन कि वजह से इसके लिए आपको बेस मॉडल की तुलना में 15,000 रुपये के अधिक चुकाने होंगे। यह डुकाटी पैनिगेल V4और BMW S1000RR से मुकाबला करेगी।
जल्द ही अपनी हाइब्रिड बाइक लॉन्च करेगी कावासाकी
आपको बता दें कि कावासाकी इन दिनों एक हाइब्रिड सुपरबाइक बनाने में लगी हुई है, जो अपने आप में ऐसी पहली बाइक होगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली हाइब्रिड बाइक के प्रोटोटाइप इमेज को पेश किया था। इसे कावासाकी निंजा 400 के फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें इंजन के आकार को छोटा कर बैटरी को फिट किया गया है। वहीं, सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया जाएगा।