कावासाकी निंजा ZX-10R की कीमत हुई कटौती, जानिए कम चुकाने होंगे दाम
कावासाकी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्पोर्टबाइक निंजा ZX-10R की कीमत में कटौती कर दी है। अब यह मोटरसाइकिल 1.14 लाख रुपये सस्ती हो गई है। दोपहिया वाहन निर्माता ने कावासाकी निंजा ZX-10R का 2025 मॉडल भारत में इस साल सितंबर में 17.13 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था और बाद में कीमत बढ़ाकर 18.50 लाख रुपये कर दी गई। इससे बिक्री में गिरावट आई है। इसी को देखते हुए कीमत में कटौती की गई है।
इन फीचर्स से लैस है यह बाइक
कावासाकी निंजा ZX-10R में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइडिंग मोड, ड्यूल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ एक TFT कंसोल शामिल है। बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे शोवा BFF फोर्क्स और पीछे शोवा BFRC मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। यह ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर फीचर से भी लैस है।
अब इतनी है बाइक की कीमत
ZX-10R बाइक में दमदार 998cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13,200rpm पर 200bhp (रैम एयर इनटेक के साथ 13,200rpm पर 210bhp) और 11,400rpm पर 114.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें मानक के रूप में एक 2-तरफा क्विकशिफ्टर मिलता है। कीमत में कटौती के बाद इस दोपहिया वाहन को अब 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।