Page Loader
कावासाकी निंजा बाइक्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना हाेगा फायदा 
कावासाकी चुनिंदा निंजा बाइक्स पर छूट दे रही है (तस्वीर: एक्स/@Kawasaki_JPN)

कावासाकी निंजा बाइक्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना हाेगा फायदा 

Sep 02, 2024
05:56 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स पर अगस्त में छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत निंजा 650 की खरीद पर 25,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा कावासाकी निंजा 500 पर 10,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। बाइक्स पर इस फेस्टिव ऑफर का फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह छूट त्योहारी सीजन से पहले इन बाइक्स की बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

निंजा 650

अब इतनी हुई निंजा 650 की कीमत 

फीचर्स की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है। सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS भी मिलता है। यह दोपहिया वाहन 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 67bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। छूट के बाद इसकी कीमत 6.91 लाख रुपये है और यह ट्रायम्फ डेटोना 660 से मुकाबला करती है।

निंजा 500

अब इतनी कीमत पर खरीद सकेंगे निंजा 500

कावासाकी निंजा 500 में LCD क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल नोटिफिकेशन और राइडिंग लॉग जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है। इसके अलावा ड्यूल-चैनल ABS के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। इसमें 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 44.7bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। छूट के बाद इसकी कीमत 5.14 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। यह अप्रिलिया RS 457 और KTM RC 390 से मुकाबला करती है।