
कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड और Z e-1 भारत में भी देंगी दस्तक, पेटेंट कराया डिजाइन
क्या है खबर?
कावासाकी ने भारत में निंजा 7 हाइब्रिड और Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन का पेटेंट कराया है। इससे पूरी संभावना है कि दोनों मॉडल्स को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
निंजा 7 हाइब्रिड में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो एलिमिनेटर 500 और कावासाकी निंजा 500 में मिलता है।
कावासाकी निंजा हाइब्रिड बाइक का इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा, जो संयुक्त रूप से अधिकतम 60hp की पावर देने में सक्षम होगी।
निंजा हाइब्रिड
बाइक में मिलेगा नया गियर शिफ्टर सिस्टम
निंजा 7 हाइब्रिड में क्लच-गियर शिफ्टर की बजाय होंडा की DCT-गियरबॉक्स बाइक के समान बाएं तरफ के स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट बाइक 227 किलोग्राम के साथ भारी वजन की होगी, लेकिन सीट की ऊंचाई 795mm कम होने से छोट कद वाले राइडर के लिए चलाने में आसान होगी।
यह परफॉर्मेंस के मामले में 650-700cc बाइक्स के बराबर होगी। 7 हाइब्रिड की कीमत निंजा ZX-4R की 8.49 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक बाइक
इतनी होगी बाइक की रेंज
कावासाकी की Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक 2 हटाने योग्य लिथियम-आयन बैटरी पैक से संचालित होगी, जिसमें से प्रत्येक की क्षमता 1.5kWh है।
इसकी मोटर 9kw की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। टॉप रोड राइडिंग मोड में यह लगभग 79 किमी/घंटा और इको मोड में 56 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
यह इको मोड में 72 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत निंजा 650 की 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है।