
कावासाकी निंजा 1000 SX बाइक हुई अपडेट, किया ये बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी निंजा 1000 SX को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपडेट किया है। इस बाइक का 2024 मॉडल अगले साल भारत में दस्तक देगा।
नई निंजा 1000 SX इंजन, हार्डवेयर और फीचर्स के मामले में काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही है।
इसका डिजाइन भी 2023 कावासाकी निंजा 1000 मॉडल से अलग नहीं हुआ है और निंजा बाइक्स की खासियत विशिष्ट आक्रामक स्टाइल को जारी रखा गया है।
बदलाव
नई पेंट स्कीम में आएगी 2024 कावासाकी निंजा 1000 SX
2024 कावासाकी निंजा 1000 SX फुल-फेयरिंग के साथ आएगी, जिसमें शार्प लाइन्स, क्रीज और शार्प टेल सेक्शन भी होगा।
बदलाव के तौर पर लेटेस्ट बाइक में एक नया मेटालिक मैट ग्रेफाइट ग्रे रंग दिया गया है, जिसे मेटालिक डियाब्लो ब्लैक के साथ जोड़ा गया है। इस पेंट स्कीम में फेयरिंग को गहरे लाल रंग से हाइलाइट किया गया है।
इसमें LED हेडलाइट्स, एक कलर TFT डिस्प्ले, ABS, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड और 3-लेबल ट्रैक्शन कंटोल की सुविधा दी गई है।
पावरट्रेन
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
नई निंजा 1000 SX बाइक में पहले जैसा 1043cc, इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 140bhp की पावर और 111Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है।
इसमें दो पावर मोड, एक क्विक-शफ्टर और कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन भी मिलता है।
अपडेटेड बाइक को भारत में अगले साल मौजूदा कीमत 12.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर लॉन्च किया जा सकता है।