क्या कावासाकी निंजा 400 को टक्कर दे पाएगी अप्रीलिया RS 457? यहां जानिए
इटली की दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने RS रेंज में नई RS 457 स्पोर्टबाइक को पेश कर दिया है। इस बाइक को अप्रिलिया RS 660 के आधार पर बनाया गया है। कंपनी इस बाइक का उत्पादन महाराष्ट्र के बारामती स्थित पियाजियो के प्लांट में करेगी। इस बाइक का मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 400 से होगा। ये दोनों ही स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स हैं। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
स्पोर्टी लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
कावासाकी निंजा 400 में कावासाकी रेसिंग टीम डिजाइन, 14-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ टेपर्ड टेल सेक्शन भी उपलब्ध है। अप्रिलिया RS 457 में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। बाइक के नीचे एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसे दुनियाभर के रेसट्रैक के हिसाब से तैयार किया गया है।
अप्रिलिया RS 457 में है पावरफुल इंजन
कावासाकी निंजा 400 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 44.3hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अप्रिलिया RS 457 बाइक को 457cc, पैरेलल-ट्विन, 4-वाल्व DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 47bhp की पावर देने सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कावासाकी निंजा 400 और अप्रिलिया RS 457 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनके आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
देश में कावासाकी निंजा 400 को 5.23 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ अप्रिलिया RS 457 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। भले ही कावासाकी निंजा 400 एक पावरफुल बाइक है, लेकिन बेहतर लुक, पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट RS 457 दोपहिया वाहन को जाता है।