कावासाकी निंजा 1100SX स्पोर्ट्स टूरर भारत में लॉन्च, जानिए क्या है फीचर और कीमत
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 निंजा 1100SX स्पोर्ट्स टूरर लॉन्च की है। इस बाइक के लिए पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। नई कावासाकी निंजा 1100SX में सबसे बड़ा बदलाव इसमें अपडेटेड पावरट्रेन के साथ नए फीचर्स की पेशकश की गई है। बाइक मेटैलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे/मेटालिक डियाब्लो ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। इसमें 3 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और कस्टमाइजेबल दिए हैं।
इन फीचर्स से लैस है नई निंजा बाइक
कावासाकी निंजा 1100SX अपनी शार्प डिजाइन लाइंस और ड्यूल LED हेडलाइट सेटअप के साथ निंजा 1000SX के समान दिखती है। बदलाव के तौर पर इसमें एक बड़ा रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जबकि फ्रंट में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक 4.32 कैलिपर्स हैं। सस्पेंशन के लिए आगे USD शोवा फोर्क्स और पीछे ओहलिन्स S36 एडजेस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है। लेटेस्ट बाइक नए ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S23 टायर्स के साथ 17-इंच के पहिए, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
बड़े इंजन के साथ आई है निंजा 1100SX
दोपहिया वाहन में पिछले मॉडल के 1,043cc की जगह 1,099cc क्षमता के इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पेश किया है। इससे पावर 142bhp से घटकर 135bhp हो गया, जबकि टॉर्क 111Nm से बढ़कर 113Nm पर पहुंच गया है। एक्सलरेशन में सुधार के लिए एक अतिरिक्त टीथ के साथ एक बड़ा स्प्रोकेट भी मिलता है। बाइक में एक हैंडलबार-माउंटेड USB टाइप-C आउटलेट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कमांड शामिल किया है। इस कावासाकी निंजा की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।