
कावासाकी निंजा 1100SX भारत में इसी महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी इसी महीने अपनी निंजा 1100SX बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की लोकप्रिय कावासाकी निंजा 1000 फेयर्ड स्पोर्टी मोटरसाइकिल की जगह लेगी।
आगामी कावासाकी निंजा 1100SX लुक, आरामदायक सस्पेंशन और सवारी की स्थिति में 1000SX के समान ही होगी।
बदलाव के तौर पर नई बाइक में अधिक क्षमता का इंजन होगा। इसे 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और SE में लॉन्च किया जाएगा। इसे वैश्विक स्तर पर अक्टूबर में पेश किया गया था।
लुक
ऐसा होगा इस निंजा बाइक का लुक
नई कावासाकी निंजा 1100SX का डिजाइन निंजा 1000SX से मिलता-जुलता है, जिसमें ट्विन LED हेडलाइट्स के साथ शार्प फ्रंट फेयरिंग और साइड और टेल सेक्शन भी समान हैं।
SE ट्रिम में गोल्डन और ब्लैक ग्राफिक्स मिलते हैं, जो बाइक के ग्रीन रंग के साथ मेल खाते हैं।
लेटेस्ट बाइक में हैंडलबार माउंटेड USB टाइप-C पोर्ट जोड़ा गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले, SE वेरिएंट में हीटेड ग्रिप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी।
इंजन
ऐसा होगा निंजा 1100 SX का इंजन
कावासाकी नई निंजा 1100 SX में 1099cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन लगाया है, जो 9,000rpm पर 136bhp की पावर और 7,600rpm पर 113Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह पिछले 1043cc इंजन की तुलना में 4hp कम पावर और 2Nm का टॉर्क अधिक देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक अपडेटेड क्विक शिफ्टर के साथ जोड़ा गया है।
इस दोपहिया वाहन में राइडिंग मोड, ABS की सुविधा होगी और कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।