कावासाकी KLX230 ड्यूल स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग शुरू, जानिए कीमत और फीचर
कावासाकी ने पिछले दिनों भारत में पेश की गई अपनी एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक KLX230 के लिए बुकिंग खोल दी है। आप इस ड्यूल स्पोर्ट्स बाइक को 5,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। नई कावासाकी KLX230 एक ऑफ-रोड केंद्रित बाइक है, जिसमें न्यूनतम बॉडी पैनल, एक बीक फेंडर, फोर्क गैटर और एक साधारण हेडलैंप काउल मिलता है। यह 2 रंग विकल्पों- लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे में उपलब्ध होगी और हीरो एक्सपल्स 200 4V से मुकाबला करेगी।
इन फीचर्स से लैस है KLX230
KLX230 को स्टील परिधि फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें स्टैक्ड ड्यूल LED हेडलाइट, गोलाकार रियर-व्यू मिरर, घुमावदार सीट और अंडरसीट एग्जॉस्ट मिलता है। लेटेस्ट बाइक में एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ड्यूल ट्रिप मीटर और एक घड़ी शामिल है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर कॉल और ईमेल नोटिफिकेशन देता है। सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रैवल के साथ आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे यूनी-ट्रैक एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया है।
इतनी है इस एडवेंचर बाइक की कीमत
बाइक में 233cc, एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 18.1ps की पावर और 18.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 265mm और सीट की ऊंचाई 880mm है। इसमें कम ऊंचाई वाली सीट 866mm का विकल्प मिलेगा। इसमें आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के व्हील और स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।