कावासाकी KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक की फिर दिखी झलक, ये बदलाव आए नजर
कावासाकी की KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक को एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कुछ बदलावों को छोड़कर विदेशों में बिकने वाले मॉडल के समान ही दिखती है। भारत-स्पेक मॉडल में एक साड़ी गार्ड और एक सिंगल-पीस ग्रैब रेल शामिल किया है। इस ड्यूल-स्पोर्ट बाइक को एक परिधि फ्रेम पर बनाया गया है और यह उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस (238mm), हाई-राइज फेंडर, फोर्क गेटर्स और ब्रेस्ड हैंडलबार के साथ आती है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी यह कावासाकी बाइक
कावासाकी KLX 230 S के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल घड़ी और ईंधन गेज रीडआउट दिखाता है। दोपहिया वाहन के सस्पेंशन सेटअप में व्हील ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल स्विचेबल ABS के साथ फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक मिलेंगे और आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील होंगे।
दमदार है बाइक का पावरट्रेन
KLX 230 S में 233cc, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 19ps की पावर और 19.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी प्रतिद्वंद्वी हीरो एक्सपल्स 200 4V में 4-वाल्व इंजन है, जो 18.9ps की पावर और 17.35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बड़ा इंजन होते हुए भी इसका आउटपुट KLX 230 S से कम है। इसकी कीमत 2.5 से 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।