JSW MG ने पिछले महीने बेची 4,500 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए आंकड़े
JSW MG मोटर्स ने आज (1 अक्टूबर) सितंबर के कार बिक्री आंकड़ाें की घोषणा कर दी है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने उसने भारतीय बाजार में 4,588 गाड़ियों की खुदरा बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 5,003 कारों की तुलना में 8 फीसदी की सालाना गिरावट को दर्शाता है। कार निर्माता ने बताया कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 49 फीसदी रही है।
बिक्री में गिरावट के लिए बताया यह कारण
बिक्री में गिरावट को लेकर कार निर्माता MG मोटर्स ने कहा है कि श्राद्ध और लंबे मानसून के कारण ऑटोमोटिव उद्योग को बिक्री के मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ बाजार में सकारात्मक रुझान और अपने डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। इसके अलावा वह अक्टूबर से अपने बिक्री के आंकड़ों की रिपोर्टिंग के लिए वाहन पोर्टल पर बदलाव करेगी।
अगस्त में ऐसी रही थी बिक्री
कार निर्माता ने अगस्त में 9 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 4,571 गाड़ियां बेची थीं। यह सितंबर की बिक्री के लगभग बराबर है। दूसरी तरफ अगस्त में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 35 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। कंपनी भारतीय बाजार में किफायती कॉमेट EV के साथ ZS EV बेचती है और इसमें अब MG विंडसर EV भी जुड़ गई है, जिससे EVs की हिस्सेदारी में इजाफा होने की संभावना है।