Page Loader
JSW MG ने फ्री फास्ट चार्जिंग सुविधा पर लगा दी सीमा, नियमों में किया बदलाव 
MG विंडसर EV के लिए फ्री फास्ट चार्जिंग सुविधा को सीमित कर दिया गया है (तस्वीर: MG मोटर्स)

JSW MG ने फ्री फास्ट चार्जिंग सुविधा पर लगा दी सीमा, नियमों में किया बदलाव 

Feb 12, 2025
05:41 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स ने 31 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले विंडसर EV ग्राहकों को मुफ्त फास्ट चार्जिंग की पेशकश के लिए अपने नियम और शर्तों को अपडेट किया है। अब EV मालिकों पर फास्ट चार्जिंग के उपयोग के लिए 1,000-यूनिट तक उपयोग की सीमा तय कर दी है। नए नियम और शर्तें 7 फरवरी से लागू हो गए हैं। जब कंपनी ने इस सुविधा की पेशकश की थी, उस वक्त चार्जिंग की कोई सीमा निर्धारित नहीं की थी।

कारण 

इस कारण सीमित की चार्जिंग की सीमा 

MG मोटर्स ने कार एंड बाइक को बताया है कि MG विंडसर EV मालिकों के पूर्व फास्ट चार्जर उपयोग को 1,000-यूनिट बैलेंस से नहीं काटा जाएगा। कंपनी ने कहा कि नए नियम और शर्तें लागू करने का उद्देश्य शुरुआती खरीदारों को प्रदान की गई मुफ्त चार्जिंग सुविधा के दुरुपयोग को रोकना है। साथ ही फास्ट चार्जर पर निर्भरता को कम करना है। AC चार्जिंग की तुलना DC फास्ट चार्जिंग का अत्यधिक उपयोग बैटरी की लाइफ कम करती है।

फायदा 

बिना लागत के 7,800 किलोमीटर तक चला सकते हैं विंडसर 

विंडसर 38kWh बैटरी पैक से लैस है और मुफ्त फास्ट चार्जिंग ऑफर मालिकों को खरीदारी के पहले साल में लगभग 26 बार 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की सुविधा देगा। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस हिसाब से यूजर बिना किसी लागत के 7,800 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इस गाड़ी की कीमत 14 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।