JSW और MG भारत में 15 महीनों में लॉन्च करेगी 5 गाड़ियां, दिवाली पर आएगी पहली
JSW ग्रुप और MG मोटर्स भारत में अगले 15 महीनों में 5 गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) दिवाली पर आएगा। यह दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यम (JV) स्थापित होने के बाद पहला लॉन्च होगा। CUV एक इलेक्ट्रिक वाहन होगा, जिसमें बड़ा इंटीरियर, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और कई कनेक्टेड कार सुविधाएं होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्लाउड EV हो सकती है, जिसे वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है।
5 नई गाड़ियों की लॉन्चिंग को मिली मंजूरी
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजीव चाबा ने कहा, "JV ने 5 नए वाहनों को मंजूरी दी है, जिनमें 2 प्रीमियम और 3 मास मार्केट कारें हैं। इनमें इलेक्ट्रिक, माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग प्लग इन हाइब्रिड वाहन शामिल होंगे।" चाबा ने कहा, "कंपनी अब त्वरित विकास पथ पर है और हम अगले 3-5 वर्षों में क्षमता को 3 लाख तक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसका अधिकांश हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होने की संभावना है।"
इलेक्ट्रिक कारों पर सबसे ज्यादा छूट देने की मांग
राजीव चाबा ने कहा, "जब हम इलेक्ट्रिक कारों की तुलना हाइब्रिड से करते हैं तो हमें माइल्ड और स्ट्रांग प्लग इन हाइब्रिड के बीच स्पष्ट अंतर करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "हमें प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक की पेशकश करके लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए।" कंपनी प्रमुख ने सरकार से इलेक्ट्रिक कार पर सबसे कम और इसके बाद माइल्ड हाइब्रिड और फिर स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स कम करने की मांग की है।