MG क्लाउड EV भारत में सितंबर में देगी दस्तक, जानिए क्या मिलने की है उम्मीद
कार निर्माता MG मोटर्स भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन क्लाउड EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट से पता चला है कि यह गाड़ी सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च होगी। हाल ही में MG क्लाउड EV के टेस्ट म्यूल को देखा गया है और इससे पहले डिजाइन पेटेंट भी लीक हो चुका है। इनसे पता चलता है कि कार इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वूलिंग क्लाउड EV के समान दिखती है और बॉडी स्लीक है।
ऐसे होंगे क्लाउड EV के फीचर
MG क्लाउड EV में बोनट के ठीक नीचे एक कनेक्टेड लाइन एलिमेंट के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप शामिल किए जाएंगे, जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप होंगे। इसके अलावा लेटेस्ट कार में फ्लश डोर हैंडल और रियर डिफॉगर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। केबिन में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एक वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, कीलेस एंट्री के साथ 360-डिग्री कैमरा होगा।
सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर की देगी रेंज
क्लाउड EV में 50.6kWh लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 134bhp की पावर और 200Nm टॉर्क पैदा करती है। यह एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। सुरक्षा के लिए ABS, EBD, BA, ESC, ESS, ISOFIX, TPMS, रियर पार्किंग सेंसर और ADAS जैसी सुविधाओं मिलेंगी। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने का अनुमान है। यह महिंद्रा XUV400 EV और टाटा नेक्सन EV से मुकाबला करेगी।