जीप ने जारी की अपनी योजना, इस गाड़ी को फिलहाल भारत नहीं लाएगी कंपनी
पिछले साल जीप कई सब 4-मीटर SUVs को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इस योजना को फिलहाल रोक दिया है। जीप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन मेयुनियर ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी सब 4-मीटर SUVs के साथ ही भारत में आगामी रेनेगेड की लॉन्चिंग भी टल गई है।
कंपनी ने कही यह बात
अपनी गाड़ियों के बारे में कारएंडबाइक को जानकारी देते हुए क्रिश्चियन मेयुनियर ने कहा, "अभी, हम सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में प्रवेश करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। कार में जीप का DNA होना चाहिए और हम ऐसे किसी भी हाफ-हैच स्टाइल वाली कार नहीं लाना चाहते हैं जो जीप के ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती है। इसलिए, रेनेगेड या कोई भी सब 4-मीटर SUV अभी टेबल से बाहर है।"
ब्राजील के बाद भारत में लॉन्च होने वाली थी रेनेगेड
जीप इस साल सबसे पहले ब्राजील में नई रेनेगेड SUV के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाना था। इस चार पहिया वाहन के कैमोफ्लेज से ढके मॉडल को कई जगहों पर टेस्टिंग करते हुए भी देखा जा चुका है, जिससे इसके लुक के बारे में काफी कुछ पता चलता है। वहीं, अनुमान था कि यह 2.0 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में आने वाली है।
ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन की लॉन्चिंग में लगी है जीप
सब 4-मीटर SUV के लॉन्चिंग के विचार से अलग जीप इन इनों अपनी दो नई SUV ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन की लॉन्चिंग में लगी हुई है। एक तरफ जहां मेरिडियन को इस साल जून में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, ग्रैंड चेरोकी V6 और V8 इंजन के साथ अगले साल लॉन्च होगी। नई चेरोकी इस लाइनअप का दूसरा मॉडल है जिसमें पहले से ग्रैंड चेरोकी L शामिल है, जबकि मेरिडियन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्रैंड कमांडर के नाम से बिकती है।
ट्रेलहॉक के लिए भी हो रही तैयारी
जीप ने कुछ दिन पहले ही अपनी आगामी रग्ड SUV ट्रेलहॉक का टीजर जारी किया था, जिससे इसके जल्द आने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाला मॉडल कंपास के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होगा, जिसमें नए LED हेडलैंप्स और कई शानदार फीचर्स होने का पता चला है। यह SUV 2.0 लीटर मल्टीजेट-II टर्बो डीजल इंजन का उपयोग करेगी और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।